एशिया कप 2025 में सुपर-4 के करो-मरो मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग सवालों के घेरे में आ गई। सईम अयूब ने शानदार डाइव लगाकर बॉल रोकी और बिजली जैसी तेजी से थ्रो भी किया, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पकड़ने वाला ही कोई नहीं था। नतीजा ये हुआ कि बांग्लादेश का बल्लेबाज़ आराम से बच निकला और पाकिस्तान ने आसान रनआउट का सुनहरा मौका गंवा दिया।
गुरुवार (25 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 के अहम मुकाबले में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने पाकिस्तान की फील्डिंग कटघरे में खड़ा कर दिया।
बांग्लादेश की पारी के दौरान शाहीद अफरीदी की गेंद पर तौहीद ह्रिदय ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शानदार कट शॉट खेला। वहां मौजूद सईम अयूब ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर गेंद रोकी और तुरंत नॉन-स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। लेकिन असली गड़बड़ यहीं हुई गेंद पकड़ने के लिए वहां कोई था ही नहीं।