Advertisement

पाकिस्तान को कैसे मिलेंगे रोहित शर्मा- डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज,टीम के ही खिलाड़ी शान मसूद ने बताया

लाहौर, 23 अप्रैल| पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा, जेसन रॉय और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज बनाने के लिए पाकिस्तान को धैर्य और खिलाड़ियों को लंबा मौका देने की जरूरत है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 23, 2020 • 08:11 AM
Rohit Sharma
Rohit Sharma (Twitter)
Advertisement

लाहौर, 23 अप्रैल| पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा, जेसन रॉय और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाज बनाने के लिए पाकिस्तान को धैर्य और खिलाड़ियों को लंबा मौका देने की जरूरत है। 

मसूद ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, "असफल होने का डर है, जोकि मानव स्वभाव है। उन्हें लंबे समय तक सुरक्षा मिली। इंग्लैंड की टीम ने 2015 में एक योजना के साथ शुरुआत की और उन्होंने 2019 में (विश्व कप जीतकर) इसे प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों का कोर जारी रखा। "

Trending


उन्होंने कहा, "निरंतरता बहुत महत्वपूर्ण है। अगर हमें लक्ष्य निर्धारित करना है तो हमें हार स्वीकार करने की जरूरत है। एक देश के रूप में हम कम समय के लिए लक्ष्य पर ध्यान देते हैं और इससे खिलाड़ियों को तैयार नहीं किया जा सकता है।"

मसूद ने साथ ही कहा कि टेस्ट खिलाड़ी का टैग लगने को लेकर वह चिंतित नहीं हैं, क्योंकि उनके आसपास उनका मागर्दर्शन करने के लिए अच्छे लोग मौजूद हैं।

मसूद ने कहा, "मिस्बाह भाई टीम में नई संस्कृति लाने की कोशिश कर रहे हैं। फिटनेस को बहुत ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान भी खिलाड़ी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। बहुत कुछ किया जा रहा है।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement