Advertisement

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मारना चाहते थे इमाम, कैमरे पर आकर खुद दिया बयान; देखें VIDEO

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेजबान 2-0 से पिछड़ चुकी है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 17 दिसंबर से खेला जाएगा।

Advertisement
Cricket Image for इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मारना चाहते थे इमाम, कैमरे पर आकर खुद दिया बयान; देखें V
Cricket Image for इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मारना चाहते थे इमाम, कैमरे पर आकर खुद दिया बयान; देखें V (Imam Ul Haq)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 15, 2022 • 05:21 PM

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके शुरुआती दोनों मुकाबले मेहमानों ने जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने रनों का अंबार लगा दिया था। रावलपिंडी टेस्ट की पहली इनिंग में इंग्लिश टीम ने कुल 657 रन जड़े थे जिसे लेकर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक (Imam Ul Haq) अब तक थोड़े निराश हैं। हाल ही में इमाम ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बयान के जरिए इसे जाहिर भी किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 15, 2022 • 05:21 PM

मैं उन्हें मारना चाहता था: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ से पूछा कि फुटबॉल वर्ल्ड कप चल रहा है, आप किसे सपोर्ट कर रहे हो? जब इंग्लैंड सेमीफाइनल खेल रहा था तब क्या दोनों टीमों ने साथ मैच देखा? इस सवाल का जवाब देते हुए इमाम उल हक ने टेढ़ा बयान दिया। वह बोले, 'साथ देखने का दिल नहीं कर रहा था, जब उन्होंने पहले दिन 500 किये थे, उन्हें तो मारने का दिल कर रहा था। उनके साथ मैच देखने को दिल नहीं कर रहा था।' वह आगे बोले, 'जी, हम फुटबॉल के फैंस हैं। हमारी टीम में रोनाल्डो के काफी सारे फैंस हैं तो सभी का काफी दिल टूटा था।' बता दें कि इमाम का बयान मजाक मस्ती में दिया गया था।

Trending

पत्रकार का सवाल सुन कंफ्यूज हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इमाम उल हक से पत्रकार ने वाइट बॉल क्रिकेट में उनकी जगह पर सवाल किया जिसे सुनकर इमाम बेहद कंफ्यूज नज़र आए। पत्रकार ने पूछा कि क्या वजह है आप रेड बॉल क्रिकेट में नज़र आते हो और वाइट बॉल क्रिकेट में सेलेक्ट नहीं किये जाते? पत्रकार का सवाल सुनकर इमाम ने कंफ्यूजन जाहिर करते हुए कहा कि वह सवाल समझ नहीं सके हैं। हालांकि इसके बाद पत्रकार ने उन्हें अपना सवाल बेहद सरल शब्दों में समझाया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इसके बाद इमाम थोड़े गुस्साए नज़र आए और उन्होंने जवाब दिया। वह बोले, 'मैं कहा नज़र नहीं आ रहा। मैं वनडे में सेलेक्ट नहीं हो रहा, ये तो मुझे आप ही समझा रहे हैं। सर पांच छह साल हो गए मैं लगातार खेल रहा हूं। अगर आप टी20 कह रहे हैं तो वह ठीक है। मैं नहीं खेल रहा। वहां थोड़ा आपको लकी होना होता है। जिस तरह बाबर और रिज़वान खेल रहे हैं मुझे नहीं लगता कि किसी भी ओपनर की जगह बन रही है। लेकिन जहा तक बात है वनडे की तो सर मैं वो खेल रहा हूं।'

Advertisement

Advertisement