500 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले वसीम अकरम का चौंकाने वाला बयान,कहा- वनडे को खत्म कर देना चाहिए (Image Source: IANS)
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) चाहते हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर से वनडे मैचों को हटा दिया जाए। अकरम ने भी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के 50 ओवर के मैचों से संन्यास लेने के फैसले का समर्थन करने हुए कहा कि तीनों प्रारूपों में खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं रहा है।
अकरम ने वॉनी और टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट पर कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि वनडे क्रिकेट को खत्म करने पर विचार किया जाए। भारत, पाकिस्तान विशेष रूप से, श्रीलंका, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट में स्टेडियम में लोगों की संख्या कम होने लगी है।"
स्टोक्स के वनडे मैचों से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए अकरम ने टिप्पणी की, "उनका यह फैसला करना कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, काफी दुखद है लेकिन मैं उनसे सहमत हूं।"