Hasan Ali (IANS)
लाहौर, 30 जुलाई | भारतीय लड़की को दिल दे देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली का भी नाम जुड़ गया है। माना जा रहा है कि शोएब मलिक की तरह वह भी जल्द ही भारत के दामाद का तमगा हासिल कर सकते हैं।
पाकिस्तान के उर्दू अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली हरियाणा के फरीदाबाद की एक लड़की को दिल दे बैठे हैं,जिसका नाम शामिया आरजू है। अखबार ने बताया है कि इनकी शादी कराने के लिए दोनों परिवार एक दूसरे के संपर्क में हैं। खबरों के अनुसार अगस्त के तीसरे हफ्ते में हसन भारतीय लड़की से शादी की डोर में बंध जाएंगे।
शामिया आरजू एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर है। आरजू के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं,जिनके जरिए इन दोनों का रिश्ता होने की बात कही जा रही है।