Advertisement

खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट झटककर रचा इतिहास,शोएब अख्तर- वकार यूनिस के खास रिकॉर्ड की बराबरी की

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया।...

Advertisement
खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट झटककर रचा इतिहास,शोएब अख्तर- वकार यूनिस के खास रिकॉर्ड की बराबरी की
खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट झटककर रचा इतिहास,शोएब अख्तर- वकार यूनिस के खास रिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 02, 2024 • 09:05 AM

Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। शहजाद ने पहली पारी में 90 रन देकर 6 विकेट अपने खाते मे डाले। उन्होंने शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन,मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 02, 2024 • 09:05 AM

टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। 

Trending

शहजाद बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच की पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2003 में शोएब अख्तर ने पेशावर में 50 रन देकर 6 विकेट औऱ 2002 में वकार यूनिस ने ढाका में 55 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले थे। 

इसके अलावा वह पाकिस्तान के 12वें तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने घरेलू टेस्ट मैच की एक पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। 

शहजाद की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम पहली पारी में बांग्लादेश को 262 रन पर ऑलआउट करने में सफल रही और पहली पारी में 12 रन की बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बता दें कि रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में शहजाद ने दो विकेट हासिल किए थे। 

Advertisement

Advertisement