खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट झटककर रचा इतिहास,शोएब अख्तर- वकार यूनिस के खास रिकॉर्ड की बराबरी की
Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया।...
Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। शहजाद ने पहली पारी में 90 रन देकर 6 विकेट अपने खाते मे डाले। उन्होंने शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन,मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया।
टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
Trending
शहजाद बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच की पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2003 में शोएब अख्तर ने पेशावर में 50 रन देकर 6 विकेट औऱ 2002 में वकार यूनिस ने ढाका में 55 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले थे।
इसके अलावा वह पाकिस्तान के 12वें तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने घरेलू टेस्ट मैच की एक पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
Best bowling figures by a Pakistan pace bowler versus Bangladesh:
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 1, 2024
6-50 Shoaib Akhtar at Peshawar in 2003
6-55 Waqar Younis at Dhaka in 2002
6-90 Khurram Shahzad at Rawalpindi today#PAKvBAN #Cricket pic.twitter.com/f05AdZhZkU
शहजाद की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम पहली पारी में बांग्लादेश को 262 रन पर ऑलआउट करने में सफल रही और पहली पारी में 12 रन की बढ़त हासिल की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि रावलपिंडी में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में शहजाद ने दो विकेट हासिल किए थे।