खुर्रम शहजाद ने 6 विकेट झटककर रचा इतिहास,शोएब अख्तर- वकार यूनिस के खास रिकॉर्ड की बराबरी की (Image Source: Google)
Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद (Khurram Shahzad) ने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में खास रिकॉर्ड बना दिया। शहजाद ने पहली पारी में 90 रन देकर 6 विकेट अपने खाते मे डाले। उन्होंने शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन,मेहदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद को अपना शिकार बनाया।
टेस्ट क्रिकेट में यह पहली बार है जब उन्होंने पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
शहजाद बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच की पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 2003 में शोएब अख्तर ने पेशावर में 50 रन देकर 6 विकेट औऱ 2002 में वकार यूनिस ने ढाका में 55 रन देकर 6 विकेट अपने खाते में डाले थे।