'अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान में होता, तो वो कभी वर्ल्ड कप में बाहर ना बैठता'
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है जिसके चलते उनके फैंस काफी निराश हैं। इसी बीच वहाब रियाज ने भी पंत को लेकर एक बड़ा
टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से करारी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना मुश्किल हो गई। यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम की आलोचना उनके ही पूर्व क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रिकेटर्स कर रहे हैं।
इसी कड़ी में वहाब रियाज का नाम भी जुड़ गया है। वहाब ने पाकिस्तानी टीम पर धावा बोलते हुए ऋषभ पंत का नाम भी ले लिया। वहाब ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान में होता तो कभी भी वो वर्ल्ड कप टीम में बाहर ना बैठता। वहाब, आमिर के अलावा कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम की सेलेक्शन से खुश नहीं है और यही कारण है कि वो लगातार अपनी आवाज़ उठा रहे हैं।
Trending
वहाब ने 24 न्यूज एचडी पर बोलते हुए कहा, “अगर आपका सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा, तो ये बातें नहीं होगी। मजबूत कौन करता है? जो होल्ड करता है। एक सिलेक्शन का प्रोसेस ये है की चाह वो आमिर हो, या उमर गुल, या शोएब अख्तर या सोहेल तनवीर, अगर आपको मानदंड दिया है घरेलू क्रिकेट का... अगर उसमे वो प्रदर्शन करते हैं, वो फिट है, तो उनको खेलना चाहिए।"
Also Read: Today Live Match Scorecard
इसके बाद वहाब ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से एक उदाहरण पेश किया और कहा, “इसका मिसाल हमारा पड़ोसी मुल्क है। ऋषभ पंत, एमएस धोनी के बाद भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज, जिसने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सौ किया है। अगर वो पाकिस्तान में होता, वो कभी वर्ल्ड कप में बाहर नहीं बैठता। इंडिया ने उसे बिठाया, दिनेश कार्तिक की जगह। क्यूं? उन्हें पता है पंत क्रिकेटर अच्छा है, लेकिन उस विशेष नंबर पर, उन्हें फिनिशर चाहिए। पंत 2 छक्के मार लेगा, पर अगर मैच खत्म नहीं करेगा तो हम हार जाएंगे। यही आगे जाने का रास्ता है।"