टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे से करारी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तानी टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावना मुश्किल हो गई। यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम की आलोचना उनके ही पूर्व क्रिकेटर्स और मौजूदा क्रिकेटर्स कर रहे हैं।
इसी कड़ी में वहाब रियाज का नाम भी जुड़ गया है। वहाब ने पाकिस्तानी टीम पर धावा बोलते हुए ऋषभ पंत का नाम भी ले लिया। वहाब ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर ऋषभ पंत पाकिस्तान में होता तो कभी भी वो वर्ल्ड कप टीम में बाहर ना बैठता। वहाब, आमिर के अलावा कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम की सेलेक्शन से खुश नहीं है और यही कारण है कि वो लगातार अपनी आवाज़ उठा रहे हैं।
वहाब ने 24 न्यूज एचडी पर बोलते हुए कहा, “अगर आपका सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा, तो ये बातें नहीं होगी। मजबूत कौन करता है? जो होल्ड करता है। एक सिलेक्शन का प्रोसेस ये है की चाह वो आमिर हो, या उमर गुल, या शोएब अख्तर या सोहेल तनवीर, अगर आपको मानदंड दिया है घरेलू क्रिकेट का... अगर उसमे वो प्रदर्शन करते हैं, वो फिट है, तो उनको खेलना चाहिए।"