Advertisement

पाकिस्तान में भी हो रहा है विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार, यकीन नहीं होता तो खुद देख लो

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में है। उनको बल्लेबाजी करता देखना सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को भी काफी पसंद आता है।

Advertisement
Cricket Image for पाकिस्तान में भी हो रहा है विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार, यकीन नहीं होता तो ख
Cricket Image for पाकिस्तान में भी हो रहा है विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार, यकीन नहीं होता तो ख (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 01, 2022 • 12:07 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में हैं। उनको बल्लेबाजी करता देखना सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को भी काफी पसंद आता है। लेकिन बीते लंबे समय से विराट के बल्ले से फैंस को शतक देखने को नहीं मिला है, जिसका मलाल हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 01, 2022 • 12:07 PM

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 'सौ शतक' लगाए हैं, ऐसा माना जाता है कि विराट कोहली(Virat Kohli) सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, लेकिन लंबे समय से विराट कोहली की संचुरी 70 अंक पर अटक गई है। 2019 में विराट ने अपना लास्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था, जिसके बाद से वो अब तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं, हालांकि हर मैच से पहले फैंस ये उम्मीद लगाते है कि विराट के शतकों का सूखा अब खत्म होगा। अब पाकिस्तान से भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं, जिसका खुलासा खुद पाकिस्तान सुपर लीग में काम करने वाले एक अधिकारी ने किया है।

Trending

पीएसएल के अधिकारी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के स्ट्रेटजी मैनेजर हसन चीमा (Hassan Cheema) ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "मैं पीएसएल के दौरान ज्यादा ट्वीट नहीं करना चाहता, लेकिन एक चीज थी जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता था। मुझे ये देखकर खुशी हुई कि आज कल मैं पाकिस्तानी टीम के जिस भी सदस्य से बात कर रहा हूं हर कोई विराट कोहली के शतक की उम्मीद लगाएं बैठा है, खिलाड़ी ही खिलाड़ी को पहचानता है।"

उन्होंने इसके अलावा भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि "इससे मेरा विश्वास मानवता पर और ज्यादा पक्का हो गया है। फैंस और हम लोगों से ज्यादा वह ये समझते हैं कि जब बोर्ड आपके साथ अजीब व्यवहार करे और फैंस की आपसे उम्मीदें कहीं ज्यादा हो तो कैसा लगता है। कई लोगों ने कहा कि लोग तो कोहली को भी बख्शते हैं।"   

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होना है, ऐसे में एक बार फिर सभी फैंस की नगाहें विराट कोहली पर होंगी। और विराट कोहली भी इस मौके को भुनाकर अपना 71वां शतक पूरा करना चाहेंगे।

Advertisement

Advertisement