पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान अक्सर भारत के खिलाफ बयान देते हुए दिखे हैं लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनने के बाद हर भारतीय शायद खुद को हंसने से ना रोक पाए।
दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अपने देश की तारीफ की है। अपने देश की बढ़ती आर्थिक चुनौतियों से मुंह फेरते हुए पाकिस्तान के पीएम ने खुद की बढ़ाई करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था फिलहाल भारत से काफी बेहतर है।
व्यापारिक नेताओं की बैठक में बोलते हुए, इमरान खान ने अपनी सरकार के आर्थिक प्रबंधन की सराहना करते हुए भारत पर तंज कसा और कहा कि पाकिस्तान में महंगाई दो अंकों में पहुंच गई है और हाल के महीनों में आवश्यक खाद्य पदार्थों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। इसके साथ ही इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान 'भारत से बेहतर कर रहा है'।