टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में वापस आए शहजाद, अकमल Images (Twitter)
लाहौर, 2 अक्टूबर| पाकिस्तान ने शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अहमद शहजाद, उमर अकमल और फहीम अशरफ को टीम में वापस बुलाया है।
अहमद ने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जून-2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था जबकि उमर अकमल ने अपना आखिरी टी-20 मैच सितंबर-2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
वहीं फहीम पाकिस्तानी जर्सी में आखिरी बार इसी साल मई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखे थे।