दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
24 जुलाई, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी को मिली शानदार जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर यासिर साह ने मैनचेस्टर मैं खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
24 जुलाई, मैनचेस्टर (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी को मिली शानदार जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर यासिर साह ने मैनचेस्टर मैं खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
पहले मुकाबले में 141 रन देकर 10 विकेट झटकने वाले यासिर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विकेट के लिए तरसते रहे। विकेट की तलाश में उन्होंने इतने रन लुटा दिए की उनके नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
Trending
मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के खिलाफ शाह ने 52 ओवर में 193 रन लुटा दिए और उनके हिस्से में केवल एक ही विकेट आया। इस दौरान उन्होंने 6 मेडन ओवर में डाले। इससे पहले 1962 में फजल महमूद ने 49 ओवर की गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर 192 रन लुटाए थे। ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने विराट कोहली को छोड़ा पीछे
इसके अलावा यासिर अब ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बिल ओ रिले ने 1934 के एशेज सीरीज में 189 रन दिए थे. यासिर अब इस शर्मनाक रिकॉर्ड में भी आगे हैं।