Advertisement

पाकिस्तान करेगा Asia Cup 2023 की मेजबानी, हाइब्रिड मॉडल हुआ सफल; यहां होगा IND vs PAK महामुकाबला

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेला जा सकता है।

Advertisement
पाकिस्तान करेगा Asia Cup 2023 की मेजबानी, हाइब्रिड मॉडल हुआ कामियाब; यहां होगा IND vs PAK महामुकाबला
पाकिस्तान करेगा Asia Cup 2023 की मेजबानी, हाइब्रिड मॉडल हुआ कामियाब; यहां होगा IND vs PAK महामुकाबला (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 11, 2023 • 01:50 PM

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और अब पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई रही है। दरअसल, खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन करवाया जाएगा जिसे एशियन क्रिकेट काउंसिल से जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो एशिया कप 2023 के आधे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और आधे मुकाबले श्रीलंका में होंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 11, 2023 • 01:50 PM

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 13 जून को एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से एशिया कप 2023 के लिए हाइब्रिड मॉडल का आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। हाइब्रिड मॉडल की योजना के अनुसार टूर्नामेंट के आधे मैच पाकिस्तान में होंगे और आधे श्रीलंका में। पाकिस्तान अपने घर पर चार मैचों का आयोजन करेगा, वहीं भारत के सभी मैच श्रीलंका में करवाए जाएंगे।

Trending

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है जिस वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान में अपना एक भी मैच नहीं खेलेगी। हालांकि इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह एक राहत की बात है, वहीं क्रिकेट फैंस के लिए भी यह एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब एक बार फिर फैंस को भारत और पाकिस्तान की टीमों को आमने-सामने देखने का मौका होगा।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बात करें अगर पिछले एशिया कप की तो टूर्नामेंट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सरप्राइज किया और 6 विकेट से मैच हराकर एशिया कप का टाइटल जीता था। ऐसे में अब भारतीय टीम पिछली कड़वी यादों को भुलाकर एक बार फिर यह टाइटल जीतना चाहेगी।

Advertisement

Advertisement