अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, इस रैंकिंग के हिसाब से पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है जबकि भारतीय टीम अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है। रविवार, 10 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद पाकिस्तान की टीम को रैंकिंग में नुकसान हुआ और वो श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से नीचे खिसक गई है।
इस समय श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर काबिज है और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर आ गया है। हालांकि, दोनों टीमो के बीच सिर्फ 1 रेटिंग अंक का अंतर है। श्रीलंका के इस समय 103 रेटिंग अंक हैं जबकि पाकिस्तान के 102 रेटिंग हैं, जो श्रीलंकाई टीम से एक कम है। रैंकिंग्स में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे आगे है, जिसके नाम 124 रेटिंग हैं और मज़ेदार बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम ने ये प्रारूप नहीं खेला है।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के बाद वेस्टइंडीज को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो एक स्थान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के अब 78 रेटिंग हो गए हैं और वो बांग्लादेश से आगे निकल गए हैं, जिसके 77 रेटिंग हैं। नौवें स्थान पर होने से विंडीज़ 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्वतः क्वालीफ़ाई वर्ग में भी पहुंच गया है।