VIDEO : PSL ड्राफ्ट में हुआ ब्लंडर, गुल हुई बत्ती और एंकर का माइक भी हुआ बंद
पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आठवें सीज़न को लेकर पाकिस्तान में खुशी का माहौल है। इस सीज़न से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पीएसल ड्राफ्ट का आयोजन किया गया लेकिन यहां एक ब्लंडर हो गया।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये टेस्ट सीरीज पाकिस्तान पहले ही हार चुका है और घरेलू सरज़मीं पर सीरीज हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना भी की जा रही है। हालांकि, इस सीरीज के बीच ही पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीज़न को लेकर भी काफी दिलचस्पी देखी जा रही है।
इसी बीच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले यानि 15 दिसंबर को पाकिस्तान प्रीमियर लीग (Pakistan Premier League) के आठवें सीजन का ड्राफ्ट कराची में आयोजित किया गया। छह टीमों के इस टूर्नामेंट में कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और पाकिस्तान में इस लीग को लेकर फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। हालांकि, जब 15 दिसंबर को इस नए सीज़न से पहले पीएसएल का ड्राफ्ट आयोजित किया गया तो यहां एक बड़ा ब्लंडर हो गया जिसके चलते पाकिस्तान को फिर से ट्रोल किया जा रहा है।
Trending
दरअसल, हुआ ये कि पीएसएल 2023 के ड्राफ्ट इवेंट के लाइव में पहले तो बत्ती गुल हो गई और साथ ही एंकर का माइक भी ऑफ हो गया। प्रोडक्शन टीम के इस बड़े ब्लंडर के चलते इस इवेंट के इंतज़ामों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, दुनियाभर के फैंस पाकिस्तान का एक बार फिर से मज़ाक उड़ा रहे हैं। कई फैंस रमीज राजा का मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि शायद पाकिस्तान ने चीन का लोन नहीं उतारा इसलिए लाइट काट दी गई।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
वहीं, इस इवेंट में जब लाइट आती है तो एंकर जैनाब अब्बास को खुद ये कहते हुए सुना जा सकता है कि लाइट और माइक की आवाज वापस आ गई है। इस वीडियो में आप 11:10 से 18: 55 तक देखेंगे तो पाएंगे कि पूरे हॉल में अंधेरा छाया हुआ है जबकि 54 बजकर 55 मिनट पर एंकर जैनाब अब्बास खुद ये कबूल करती हैं कि लाइट गई हुई थी और माइक भी बंद था।