देखिए पाकिस्तान सुपर लीग 2018 का पूरा शेड्यूल, 6 टीमें और उनके सभी खिलाड़ी
22 फरवरी, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है औऱ इसका फाइनल मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। पिछले सीजन में पांच टीमें खेली थीं जबकि इस
22 फरवरी, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 फरवरी से हो रही है औऱ इसका फाइनल मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। पिछले सीजन में पांच टीमें खेली थीं जबकि इस सीजन मं मुल्तान सुल्तांस के रूप में छठी टीम में शामिल की गई है।
पीएसएल 3 के ज्यादातर मैच दुबई में खेले जाएंगे, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में खेला जाएगा।
पाकिस्तान सुपर लीग का पहला सीजन साल 2016 में खेला गया था, जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं 2017 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पीएसएल ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
Trending
क्लिक कर देखें पाकिस्तान सुपर लीग 2018 का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान सुपर लीग 2018 ये छह टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस्लामाबाद यूनाइटेड(2016 चैंपियन): मिस्बाह उल हक (कप्तान), रुमान रय, मोहम्मद सामी, आंद्रे रसेल, शादाब खान, सैमुएल बद्री, इफ्तिकार अहमद, अदद बट्ट, आसिफ अली, जेपी ड्यूमिनी, ल्यूक रोंची, फहीम अशरफ, सैम बिलैंग्स, जफर गोहर, साहिबज़ादा फरहान, हुसैन तलत
पूरक खिलाड़ी: एलेक्स हेल्स, डेविड विली, मोहम्मद हसन, मोहम्मद हसनन
पेशावर जालमी (2017 चैंपियंस): डैरेन सैमी (कप्तान), मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, शाकिब अल हसन, कामरान अकमल, हसन अली, हरीस सोहेल, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद असगर, ड्वेन ब्रावो, तमीम इकबाल, हम्माद आज़म, साद नसीम, तैमूर सुल्तान, समीन गुल, इबटिसम शेख
पूरक खिलाड़ी: आंद्रे फ्लेचर, इविन लुईस, खालिद उस्मान, मोहम्मद आरिफ
क्वेटा ग्लैडीयटर्स (2016 और 2017 में रनर्स अप): सरफराज अहमद (कप्तान), केविन पीटरसन, रिली रोसो, मोहम्मद नवाज, अनवर अली, महमदुल्लाह, उमर अमीन, मीर हमजा, असद शफीक, शेन वॉटसन, कार्लोस ब्राथवेट, राहत अली, रमीज़ राजा जेएनआर, साद अली, सौदी शकील, हसन खान
पूरक खिलाड़ी: जेसन रॉय, राशिद खान, आज़म खान, फरज अहमद खान
मुल्तान सुल्तानः शोएब मलिक (कप्तान), काइरोन पोलार्ड, कुमार संगकारा, सोहेल तनवीर, मोहम्मद इरफान, जुनैद खान, सोहाब मकसूद, इरफान खान, काशिफ भट्टी, इमरान ताहिर, डैरेन ब्रावो, अहमद शहजाद, मोहम्मद अब्बास, निक पुरान, अब्दुल्ला शफीक , सैफ बदर
पूरक खिलाड़ी: हार्डस विल्जोएन, उमर गुल, उमर सिद्दीक, रॉस व्हाईटले।
कराची किंग्स: इमाद वासीम (कप्तान), शाहिद अफरीदी, उस्मान खान, उसामा मीर, खुर्रम मांजूर, रवि बोपारा, बाबर आज़म, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद रिजवान, कॉलिन इंग्राम, मिशेल जॉनसन, ल्यूक राइट, डेविड वाइ, ताबिश खान, मोहम्मद इरफान जूनियर, हसन मोहसिन
पूरक खिलाड़ी: कॉलिन मुनरो, इयोन मॉर्गन, सैफुल्ला बंगाश
लाहौर कलंदर्स: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), उमर अकमल, सुनील नारायण, फखार जमान, यासीर शाह, कैमरन डेलपोर्ट, आमिर यमीन, बिलावल भट्टी, सोहेल खान, क्रिस लिन, मुस्तफाफुर रहमान, बिलाल आसिफ, रजा हसन, सोहेल अख्तर, शाहीन शाह अफरीदी, गुलाम मुदस्सर
पूरक खिलाड़ी: एंजेलो मैथ्यूज, मिशेल मैक्क्लेनाघन, गुलरीज सदाफ