Cricket Image for इस देश में हो सकते हैं पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के बाकी बचे मैच,बोर्ड जल्द कर सकता (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के शेष बचे मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पीएसएल की छह फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को वर्चुअली बैठक की जिसमें यूएई को पसंदीदा वेन्यू चुना गया।
पीएसएल को गत चार मार्च को कोरोना के सात मामले आने के बाद निलंबित किया गया था। पिछले साल भी इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के कोरोना संक्रमित होने के कारण पीएसएल के तीन प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले को स्थगित किया गया था।
इन मैचों को बाद में नवंबर में दर्शकों के बिना कराया गया था जिसमें कराची किंग्स चैंपियन बना था।