एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने आखिरकार वुधबार(17 सितंबर) को UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले से हटने का फैसला बदल दिया है। PCB और ICC के बीच मैच रेफरी को लेकर चले विवाद के बाद माना जा रहा था कि पाकिस्तान मैदान पर नहीं उतरेगा, लेकिन अब बोर्ड के निर्देश के बाद खिलाड़ी दुबई स्टेडियम पहुंचे। मैच तय समय से देर से यानी रात 9 बजे से शुरू होगा।
With reports of Pakistan possibly forfeiting their match vs UAE, it’s now been confirmed that the game has been delayed by an hour. pic.twitter.com/rFnsJ3ABSF
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 17, 2025
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए UAE के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले रिपोर्ट्स थीं कि PCB इस मैच का बहिष्कार कर सकता है, क्योंकि उनकी मांग के मुताबिक ICC ने मैच रेफरी एंडी पाइक्ट्रॉट को नहीं हटाया। इस विवाद की शुरुआत भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई थी, जब भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से इंकार किया था।
PCB ने इस मामले में मैच रेफरी पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने पाकिस्तान को पहले से इस फैसले की जानकारी नहीं दी। यहां तक कि पाकिस्तान बोर्ड ने ICC को दो चिट्ठियां भी लिखीं, लेकिन काउंसिल ने साफ कर दिया कि पाइक्ट्रॉट दोषी नहीं पाए गए और उन्हें हटाया नहीं जाएगा। इसी के बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मुकाबले से बाहर होने की धमकी दी थी।