एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में जमकर तनातनी देखने को मिली। मैदान पर खिलाड़ी आपस में लड़ते हुए दिखे और कई बार तो हद भी पार होती दिखी। खैर, एशिया कप खत्म हुआ तो फैंस ने सोचा कि अब इन दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार होगा लेकिन अब तो मामला और भी बिगड़ता दिख रहा है। इस बार मैदान के अंदर खिलाड़ी नहीं बल्कि मैदान के बाहर दोनों देश के नेता आपस में भिड़ गए हैं।
इस बार ये विवाद पाकिस्तान के एक मौलाना और तालिबान के अफ्सर के बीच दिख रहा है। कुछ दिन पहले पाकिस्तानी मौलाना ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को उनका नाम बदलने का सुझाव दिया था। ये खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसे लेकर तालिबान के एक सीनियर ऑफिसर ने भी अपना रिएक्शन दिया। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक तालिबानी अफ्सर पाकिस्तानी मौलवी पर भड़ास निकाल रहा है।
इस तालिबानी ऑफिसर ने एक न्यूज चैनल पर मौलवी को करारा जवाब देते हुए कहा, 'पाकिस्तान जानबूझकर सीमा पार से हमारे फलों के निर्यात में देरी करता है। भगवान का शुक्र है कि हमें अब कराची या ग्वादर बंदरगाहों की जरूरत नहीं पड़ेगी। अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात ने चाबहार बंदरगाह का उपयोग करने के लिए ईरान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान को नुकसान पहुंचाता है, चाहे सत्ता में कोई भी रहा हो। उन्हें अपने कायदे आजम जिन्ना का नाम बदलना चाहिए क्योंकि वो एक शराबी था जो नशे में रहता था। सिर्फ पैगंबर मोहम्मद ही कायद-ए-आज़म हैं।'
#Taliban official Mubeen Khan: Pakistan deliberately delays our fruit exports at border crossing. Thank God we won't need Karachi or Gwadar ports anymore. IEA signed agreement with #Iran to use #Chabahar port. Pakistan always harms Afghanistan no matter who is in power. pic.twitter.com/45tUF5fKl4
— SAMRI (@SAMRIReports) September 19, 2022