
असम्भव लक्ष्य के साथ बांग्लादेश से भिड़ेगा पाकिस्तान, सेमीफाइनल में पहुंचने का ऐसा है समीकरण (प्रीव् (Twitter)
4 जुलाई। पाकिस्तान को अगर आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे शुक्रवार को यहां लार्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश् के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असम्भव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा।
Advertisement
इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। वह आगे तभी जा सकता है, तब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे।
Advertisement
समीकरण यह है कि अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेता है तो उसे यह मैच 316 रनों से हर हाल में जीतना होगा। यह जीत का वह अंतर है, जो अब तक वनडे इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है।