Pakistan vs England: खतरों से भरे मुल्क पाकिस्तान में क्रिकेट लौट आया है। वर्तमान में पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है। इंग्लैंड ने 17 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा किया जहां पहले ही मैच में उसने मेजबान टीम को 74 रनों से हराकर शुरुआती बढ़त ले ली। शुक्रवार 9 दिसंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए कमर कस रही हैं। इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में जमकर गोलियां चली हैं। गोलियों की आवाज उस होटल से 1 किलोमीटर की दूरी के भीतर सुनी गई जहां टीम इंग्लैंड टीम वर्तमान में ठहरी हुई है। घटना सुबह हुई और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं कल के खेल के लिए टीम के शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लॉरेंस बूथ के एक ट्वीट के मुताबिक, चार लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है-