World Cup 2023: मैच 4, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, कब और कहाँ (Image Source: Google)
पाकिस्तान 10 अक्टूबर को 2023 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के आठवें मैच में श्रीलंका से भिड़ेगा। पाकिस्तान जहां नीदरलैंड के खिलाफ जीत के आ रही है। वहीं श्रीलंका साउथ अफ्रीका के हाथों हार के आ रही है। पाकिस्तान जीत की लय बनाये रखने के इरादे से उतरेगा। दूसरी तरफ श्रीलंका वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
हेड टू हेड: PAK vs SL
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अभी तक 156 वनडे मैच खेले है। इस दौरान पाकिस्तान ने 92 मैच जीतकर अपना दबदबा दिखाया है। वहीं श्रीलंका 59 मैच जीता है। 4 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला है और एक मैच टाई पर छूटा है।