वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है : आमेर सोहेल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल का मानना है कि अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल का मानना है कि अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। सोहेल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘पाकिस्तानी टीम अच्छा नहीं खेल रही है। हमारे पास वैकल्पिक खिलाड़ी नहीं हैं और इसलिए आप देखोगे कि ये खिलाड़ी बार बार वापसी करते हैं और वह भी बिना किसी प्रयास के।''
बेंगलूर में 1996 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत के वेंकटेश प्रसाद के साथ बहस में उलझने वाले सोहेल ने भारत के सितारों से सजे बल्लेबाजी क्रम की कमजोरी भी बताई।
Trending
वर्ष 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे सोहेल ने कहा, ‘‘भारत को ऐसे खिलाड़ी की जरूत है जो विकेट गिरने के बाद डटा रहे। ऐसा खिलाड़ी जो 15 या इससे कुछ अधिक ओवर खेल सके। भारत के पास काफी स्ट्रोक खिलाड़ी हैं लेकिन किसी को लंबी पारी खेलने की जरूरत है। शायद रोहित शर्मा वह व्यक्ति है।''
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द