कुछ ही दिनों बाद भरत में महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान ने गुवाहाटी में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में ना जाने का फैसला किया है। भारत 30 सितंबर से आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेगा। भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट के पहले मैच से पहले, गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य उद्घाटन समारोह होगा।
इस भव्य कार्यक्रम में दिग्गज गायिका श्रेया घोषाल अपनी प्रस्तुति देंगी। सभी कप्तान उद्घाटन समारोह, प्रेस कॉन्फ्रेंस और आईसीसी इवेंट के फोटोशूट के लिए गुवाहाटी में मौजूद रहेंगे। हालांकि, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम भारत में होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी।
जियो सुपर की रिपोर्ट के अनुसार, न तो पाकिस्तानी कप्तान और न ही कोई अन्य अधिकारी इस सेरेमनी के लिए भारत आएंगे। महिला क्रिकेट टीम अपने मैच श्रीलंका में खेलेगी। ये अपडेट आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा के किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर अनिश्चितता थी। अंत में, पाकिस्तान द्वारा आयोजित आईसीसी इवेंट से पहले न तो कप्तानों की बैठक हुई और न ही कोई फोटोशूट हुआ। भारत ने अपने मैच यूएई में खेले।