पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद हाल के दिनों में अक्सर सुर्खियां बटोरते रहे हैं, खासकर पाकिस्तान प्रबंधन और बोर्ड के खिलाफ उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर करने के लिए उनके तीखे हमले के बाद तो वो फैंस के चहेते बन गए हैं। हालांकि, एक बार फिर से शहज़ाद लाइमलाइट में आ गए हैं क्योंकि उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाएं।
सोशल मीडिया पर शहज़ाद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जब पाकिस्तानी पत्रकार सैयद याह्या हुसैनी उनसे एक इंटरव्यू के दौरान पूछते हैं कि, "कौन सा अदाकार आपके ख्याल में जो अहमद शहजाद के चरित्र को अच्छे तरीके से कर सकता है?"
सवाल का जवाब देते हुए शहजाद की एक वीडियो क्लिप हुसैनी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें शहज़ाद सिर्फ ब्रैड पिट का नाम लेते हैं और एंकर की हंसी छूट जाती है। वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी शहज़ाद को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने तो ये तक लिख दिया कि अगर इस पर बायोपिक बनी तो वो सिर्फ 15 मिनट की होगी।
Test cricketer @iamAhmadshahzad wants Hollywood star @PittOfficial to play him in his biopic. pic.twitter.com/8nhvN0qp0i
— Syed Yahya Hussaini (@SYahyaHussaini) July 7, 2022