भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स का रहा ऐसा रिएक्शन, अपने ही खिलाड़ियों के लिए कही ऐसी (Twitter)
17 जून। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में हुए मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए। उन वीडियो में पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की कोशिश की, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के प्रशंसक अपने ही खिलाड़ियों को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ यहां रविवार को विश्व कप के मैच में हार मिली। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को 89 रनों से शिकस्त दी।
विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है। भारत को इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी है।