Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान खिलाड़ी उसामा मीर ने बड़ा शॉट खेलने की चाहत में कर दी बड़ी गलती, बुरी तरीके से हुए Hit Wicket, देखें Video 

पाकिस्तान के उसामा मीर (Usama Mir)  गुरुवार को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) के बीच खेले गए द हंड्रेड के मैच के दौरान असामान्य तरीके से आउट हो...

Advertisement
पाकिस्तान खिलाड़ी उसामा मीर ने बड़ा शॉट खेलने की चाहत में कर दी बड़ी गलती, बुरी तरीके से हुए Hit Wic
पाकिस्तान खिलाड़ी उसामा मीर ने बड़ा शॉट खेलने की चाहत में कर दी बड़ी गलती, बुरी तरीके से हुए Hit Wic (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 02, 2024 • 09:49 AM

पाकिस्तान के उसामा मीर (Usama Mir)  गुरुवार को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) के बीच खेले गए द हंड्रेड के मैच के दौरान असामान्य तरीके से आउट हो गए। उसामा बुरे तरीके से हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे।  बता दें कि इस मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 02, 2024 • 09:49 AM

उसामा मैनचेस्टर की पारी की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की चाहत में हिट विकेट आउट हुए। 

Trending

क्रिस जॉर्डन आउटसाइड ऑफ स्टंप पर यॉर्कर गेंद डाली, जिसपर  उसामा ने क्रीज के अंदर चले गए और शॉट के लिए उठा उनका बल्ला अनजाने में तेजी से स्टंप के ऊपरी हिस्से पर जाकर लगा। उसामा जैसे आउट हुए वैसा कम ही देखने को मिलता है। 

आउट होने से पहले उसामा ने 7 गेंद में 11 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके भी जड़े। मैनचेस्टर के लिए गेंदबाजी में उसामा ने एक विकेट भी हासिल किया। 

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 116 रन का स्कोर बनाया, जो साउदर्न ब्रेव के सामने कम साबित हुए। ब्रेव ने 22 गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट की बड़ी जीत हासिल की। 

इस मुकाबले में 11 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए ब्रेव के क्रैग ओवरटन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है कि साउदर्न ब्रेव की तीन मैच में यह दूसरी जीत है औऱ इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं मैनचेस्टर ओरिजिनल्स तीन मैच में तीन हार के साथ टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। 

Advertisement

Advertisement