पाकिस्तान खिलाड़ी उसामा मीर ने बड़ा शॉट खेलने की चाहत में कर दी बड़ी गलती, बुरी तरीके से हुए Hit Wic (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के उसामा मीर (Usama Mir) गुरुवार को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और साउदर्न ब्रेव (Southern Brave) के बीच खेले गए द हंड्रेड के मैच के दौरान असामान्य तरीके से आउट हो गए। उसामा बुरे तरीके से हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि इस मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
उसामा मैनचेस्टर की पारी की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की चाहत में हिट विकेट आउट हुए।
क्रिस जॉर्डन आउटसाइड ऑफ स्टंप पर यॉर्कर गेंद डाली, जिसपर उसामा ने क्रीज के अंदर चले गए और शॉट के लिए उठा उनका बल्ला अनजाने में तेजी से स्टंप के ऊपरी हिस्से पर जाकर लगा। उसामा जैसे आउट हुए वैसा कम ही देखने को मिलता है।