अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी ने शिरकत की थी। इस मजेदार एपिसोड में उनसे क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल का जवाब पूछा गया था जिसका जवाब देने में उनके पसीने छूट गए। अमिताभ बच्चन ने पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी से 7वें सवाल के रूप में बुमराह से जुड़ा सवाल पूछा था।
सवाल- 'इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले जसप्रीत बुमराह इनमें से किस रणजी टीम के लिए खेलते थे? आपके ऑप्शन हैं ये:- A- सौराष्ट्र, B- बड़ौदा, C- गुजरात, D- मुंबई। इस सवाल को सुनते ही पंकज त्रिपाठी बोले मैं क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं रखता हूं। मुझे क्रिकेट में इस वक्त क्या चल रहा है इसक अनुमान नहीं है।
वहीं प्रतीक गांधी ने पहले तो गुजरात का नाम लिया, लेकिन वह सौराष्ट्र का नाम देखकर थोड़ा कंफ्यूज हो गए। इसके बाद उन दोनों ने ऑडियंस पोल लाइफ लाइन लेने का फैसला किया। इसके बाद 74 फीसदी ऑडियंस ने गुजरात को चुना जो कि इस सवाल का सही जवाब था।