23 दिसंबर। कटक वनडे मैच भारत की टीम 4 विकेट से जीतने में सफल रही। जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरजी 2-1 से अपने नाम करने में भी सफल रही। तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार 89 रनों की पारी खेली।
कोहली को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं केएल राहुल ने 77 रन बनाए तो वहीं 63 रन रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
इसके साथ - साथ शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली जिसने मैच का पासा पलटा। खासकर 48वें ओवर में जिस तरह से शार्दुल ठाकुर ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया उसने भारत के लिए जीत की राह खोल दी।
T20I series
— BCCI (@BCCI) December 22, 2019
ODI series
Early X-mas presents for the fans as India end 2019 on a high.#INDvWI #TeamIndia @paytm pic.twitter.com/0pevT671RF