दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचने वाले विराट कोहली को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कितना प्यार करते हैं इसका सबूत एक बार फिर से मिल गया है। इस समय एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जो एक छोटे से देश पापुआ न्यू गिनी का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे से बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और व्लॉगर जब इन बच्चों के पास जाकर सवाल पूछता है तो ये विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताते हैं।
वायरल वीडियो में, व्लॉगर क्रिकेट खेलते दिख रहे बच्चों के एक ग्रुप से पूछता है, "आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है?"
बच्चे इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं "इंडिया।"
जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, तो बच्चे उत्साह से कहते हैं, "विराट कोहली।"
VIRAT KOHLI FANS IN PAPUA NEW GUINEA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024
- Kohli is the face of cricket, The Global brand. [Nomadic Tour YT] pic.twitter.com/q0UZsMbZWp