पापुआ न्यू गिनी में विराट कोहली बनने का सपना देख रहे हैं बच्चे, नहीं यकीन तो देखिए ये VIDEO
विराट कोहली की पूरी दुनिया दीवानी है और जिन लोगों को ऐसा नहीं लगता है उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पापुआ न्यू गिनी के बच्चों का वीडियो देखना चाहिए।
दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचने वाले विराट कोहली को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कितना प्यार करते हैं इसका सबूत एक बार फिर से मिल गया है। इस समय एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जो एक छोटे से देश पापुआ न्यू गिनी का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे से बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और व्लॉगर जब इन बच्चों के पास जाकर सवाल पूछता है तो ये विराट कोहली को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बताते हैं।
वायरल वीडियो में, व्लॉगर क्रिकेट खेलते दिख रहे बच्चों के एक ग्रुप से पूछता है, "आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है?"
बच्चे इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं "इंडिया।"
Trending
जब उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, तो बच्चे उत्साह से कहते हैं, "विराट कोहली।"
VIRAT KOHLI FANS IN PAPUA NEW GUINEA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024
- Kohli is the face of cricket, The Global brand. [Nomadic Tour YT] pic.twitter.com/q0UZsMbZWp
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और फैंस कमेंट करके यही कह रहे हैं कि कोहली की वजह से क्रिकेट बाकी देशों में भी लोकप्रिय हो रहा है। वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नतीजे उनके मुताबिक नहीं रहे हों, लेकिन उनके लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं। कोहली आरसीबी के चार मैचों के बाद सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप धारक हैं और हर क्रिकेट फैन यही चाह रहा है कि विराट अपना ये फॉर्म ऐसे ही जारी रखें और ना सिर्फ वो ऑरेंज कैप अपने नाम करें बल्कि आरसीबी को उनकी पहली ट्रॉफी भी जितवाएं।
Also Read: Live Score
एबी डिविलियर्स, जो आरसीबी में सुपरस्टार रहे हैं, ने हाल ही में अपने वाईटी चैनल में कोहली और टीम के बारे में बात की और कहा, “उम्मीद है, वो (विराट) अपनी अच्छी शुरुआत जारी रखेंगे, क्योंकि आरसीबी को बीच के ओवरों में उस गोंद की जरूरत है। हमें पहले छह ओवरों में उसकी जरूरत है, आखिरकार मैं उसे इसी तरह खेलते हुए देखना चाहता हूं। फाफ को पहले से अधिक जोखिम लेने दीजिए, लेकिन विराट, मैं चाहता हूं कि आप 6-15 से अधिक समय तक वहां मौजूद रहें। तभी आरसीबी सभी सिलेंडरों से फायर कर पाएगी।''