5 रन देकर 4 विकेट हासिल कर पार्शवी चोपड़ा ने मचाया धमाल, टीम इंडिया सिर्फ 7.2 ओवर में जीती मैच
पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (22 जनवरी) को खेले गए आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से...
पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (22 जनवरी) को खेले गए आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। बता दें कि भारत को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पार्शवी चोपड़ा के आगे पस्त हुई श्रीलंका
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 59 रन बनाए। महिला अंडर-19 टी-20 इंटरनेशनल मैच में पूरे 20 ओवर खेलकर बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है। कप्तान विशमी गुणरत्ने ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। टीम के आठ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मनंत कश्यप ने 2, तिताशू साधू और अर्चना देवी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Parshavi Chopra claimed a magnificent -wicket haul and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia completed a crucial 7-wicket win over Sri Lanka with more than 12 overs to spare
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 22, 2023
Scorecard https://t.co/ukpwqDq54c…#INDvSL | #U19T20WorldCup pic.twitter.com/ODLmQ6ydu2
7.2 ओवर में जीत लिया मैच
भारत ने 7.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी ने 15 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने 15 रन और श्वेता सहरावत ने 13 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
श्रीलंका के लिए तीनों विकेट देवमी विहंग ने लिए।