Advertisement

कोविड-19 से उबर चुके प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम से जुड़ेंगे, इस दिन होंगे मुंबई के लिए रवाना

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबरने के बाद बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह सोमवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से जुड़ेंगे। कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम...

Advertisement
Cricket Image for Parsidh Krishna Recovered From Covid 19 Will Join The Indian Team On 23 May
Cricket Image for Parsidh Krishna Recovered From Covid 19 Will Join The Indian Team On 23 May (Prasidh Krishna (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
May 23, 2021 • 10:57 AM

भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबरने के बाद बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह सोमवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से जुड़ेंगे। कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

IANS News
By IANS News
May 23, 2021 • 10:57 AM

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "वह कोविड-19 से उबर चुके हैं और इस समय बेंगलुरू में अपने घर में हैं। वह 23 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगे।"

Trending

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज कृष्णा लीग के 14वें सीजन के दौरान पॉजिटिव पाए जाने वाले केकेआर के उन चार खिलाड़ियों में से एक थे। लीग को बायो-बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

कृष्णा के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, अर्जन नागवासवाला और बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें स्टैंडबाय क्रिकेटर के रूप में इंग्लैंड दौरे पर जाने हैं। कृष्णा ने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।

Advertisement

Advertisement