Parthiv Patel (Twitter)
नई दिल्ली, 7 मई| अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने उस वाकये को एक बार फिर से याद किया है, जब पूर्व आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने उनके मुंह पर घूंसा मारने की बात कही थी। पार्थिव ने कहा कि एक मैच के दौरान हेडन के आउट होने के बाद वह थोड़ा मजाक करने लगे थे और इस पर हेडन गुस्सा हो गए थे।
आस्ट्रेलियाई टीम 2004 में ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ मिले 304 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और सलामी बल्लेबाज हेडन ने उस मैच में 109 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद वह इरफान पठान की गेंद पर आउट हो गए थे।
हेडन का विकेट भारत के लिए बहुत कीमती साबित हुआ और भारत ने इस मैच को 19 रन से अपने नाम कर लिया था। मैच हारने के बाद हेडन बिल्कुल भी मजाक के मूड में नहीं थे।