भारत को झटका, रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और इस खिलाड़ी को मिला मौका
23 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा साहा चोट के चलते शनिवार (26 नवंबर) से शुरू होने वाले मोहाली टेस्ट
23 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा साहा चोट के चलते शनिवार (26 नवंबर) से शुरू होने वाले मोहाली टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह 31 वर्षीय पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है।
GOOD NEWS: विराट कोहली के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
Trending
बीसीसीआई ने प्रैस रीलीज जारी कर बताया है कि “इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रिद्धिमान साहा की बाई जांघ में खिंचाव आ गया था। एहतियात के तौर पर उन्हें आराम की सलाह दी गई है और इसके चलते वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। साहा की जगह पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है।“
OMG: महज 29 साल में इस इंटरनेशनल क्रिकेटर ने लिया संन्यास
पार्थिव पटेल ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट से अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। इस मैच के द्वारा वह 17 वर्ष 152 दिनों की आयु में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा विकेटकीपर बन गए थे।
पार्थिव ने 20 टेस्ट मैचों में 29.69 की औसत से 683 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
जरूर पढ़ें: क्रिकेट और कमेंट्री के बाद सहवाग शुरू करेंगे अपनी नई पारी, होगा बिल्कुल जुदा अवतार
मौजूदा रणजी सत्र में पार्थिव के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है। उन्होंने 5 मैचों में 59.28 की औसत से 415 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक औऱ तीन अर्धशतक शामिल हैं।