मोहाली (पंजाब), 29 नवंबर| भारतीय गेंदबाजों ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को इंग्लैंड को दूसरी पारी में 236 रनों पर ही समेट दी। इसी के साथ मेजबानों को जीत के लिए 103 रनों का लक्ष्य मिला है।
VIDEO: अश्विन से बौखलाए जो रूट, लाइव मैच के दौरान की ये हरकत
मामूली से लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी भारत की टीम को मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा इसके बाद पार्थिव पटेल और चेतेश्वर पुजारा भारत को जीत के द्वार पर पहुंचा रहे हैं।
पार्थिव पटेल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। इसके अलावा पार्थिव पटेल ने पहली बार एक टेस्ट मैच में खेलते हुए दोनों पारियों को मिलाकर टेस्ट करियर में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। पार्थिव पटेल ने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में पटेल अबतक 56 रन बना चुके हैं। इससे पहले पटेल ने साल 2002 में कोलकाता के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दोनों पारियों में 47 और 27 रन की पारी खेली थी।