Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ दूसरी इनिंग में कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने 14 ओवर करते हुए महज़ 57 रन खर्चे और विकेटों का पंजा खोल दिया। कमिंस ने भारत की दूसरी इनिंग में केएल राहुल, रोहित शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को आउट करके ये कारनामा किया, जिसके साथ ही उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया है।
दरअसल, पैट कमिंस अब WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) इतिहास के सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल चटकाने वाले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 44 मैचों की 82 इनिंग में 9 बार ये कारनामा किया है जिसके साथ ही वो जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं। बात करें अगर बुमराह की तो उनके नाम WTC में अब तक 32 मैचों की 61 पारियों में 8 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पैट कमिंस दुनिया के टॉप-3 सबसे सफल गेंदबाज़ों में शामिल हैं। उन्होंने इस चैंपियनशिप में अब तक 185 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उनसे ऊपर नाथन लियोन हैं जिनके नाम 45 मैचों की 81 पारियों में 189 विकेट दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम दर्ज है जो कि 41 टेस्ट की 78 पारियों में 195 विकेट चटका चुके हैं।
Captain Cummins With A Fifer!#AUSvIND #Australia #TeamIndia #AdelaideTest pic.twitter.com/bSvKdL8eZk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 8, 2024