Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) का तीसरा मुकाबला (AUS vs ENG 3rd Test) बुधवार, 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस अगर 5 विकेट चटकाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी 220 विकेट पूरी कर लेंगे और इसी के साथ WTC के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि मौजूदा समय में WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ नाथन लियोन हैं, जिन्होंने 54 मैचों की 96 इनिंग में 219 विकेट चटकाए। बात करें अगर पैट की तो उन्होंने WTC में अब तक 51 मैचों की 95 इनिंग में 215 विकेट लिए हैं।
WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़