VIDEO: नहीं देखा होगा पैट कमिंस का ये अंदाज़, बॉलीवुड सॉन्ग पर लगाए ठुमके
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबले के बाद पैट कमिंस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कमिंस को बॉलीवुड सॉन्ग पर नाचते हुए देखा जा सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान पैट कमिंस को उनके जन्मदिन पर (8 मई) जीत का शानदार तोहफा दिया। बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज़ में 10 विकेट से जीत दर्ज की और प्लेऑफ की तरफ अपने कदम मज़बूती से बढ़ा दिए।
हैदराबाद की इस शानदार जीत के बाद पैट कमिंस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले का है और वो इसमें एक बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस वीडियो में, कमिंस को शाहिद कपूर और कृति सनोन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लोकप्रिय गीत 'लाल पीली अखियां' पर थिरकते हुए देखा गया।
Trending
Pat Cummins dancing on a Bollywood song wasn't on my Bingo Card pic.twitter.com/OZgP6qtJ8G
— aman (@bilateral_bully) May 8, 2024
कमिंस का ये मज़ेदार वीडियो किसी डांस स्टूडियो का है जिसमें कुछ और लोग भी कमिंस के साथ नजर आ रहे हैं। कमिंस ने पुष्पा हुक-स्टेप में भी महारत हासिल की है और आईपीएल 2024 सीज़न की शुरुआत में तेलुगु बोलकर प्रशंसकों को रोमांचित भी किया था। इतना ही नहीं, कमिंस हैदराबाद के रंग में इस कद्र ढल चुके हैं कि वो हाल ही में अपने परिवार को हैदराबादी बिरयानी की दावत पर भी ले गए थे।
Also Read: Live Score
वहीं, हैदराबाद और लखनऊ के बीच हुए इस मैच की बात करें तो लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 55(30)* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। निकोलस पूरन ने 26 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 48* रन की पारी खेली।बदोनी और पूरन ने 5वें विकेट के लिए 99(52)* रन की साझेदारी की। इसके बाद हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को बिना विकेट खोये 9.4 ओवर में 167 रन बनाकर जीत लिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेड के बल्ले से निकले। उन्होंने 30 गेंद में 8 चौको और 8 छक्कों की मदद से 89* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हेड ने 16 गेंद में इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ दिया। अभिषेक ने 28 गेंद में 8 चौको और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अभिषेक ने 19 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक बना दिया।