Pat Cummins Catch: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी ही गेंद पर ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। कमिंस ने कीसी कार्टी को 6 रन पर आउट करते हुए फील्डिंग का एक जबरदस्त नमूना पेश किया।
ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार, 4 जूलाई को दूसरे दिन पैट कमिंस ने एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे प्रेरणादायक कप्तानों में गिना जाता है। गेंद से, बल्ले से और अब फील्डिंग से कमिंस हर रोल में लाजवाब साबित हो रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई की पहली पारी में उन्होंने 20 गेंदों में 17 रन (3 चौके) बनाकर अहम योगदान दिया और ऑस्ट्रेलिया को 286 के फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद गेंदबाज़ी में भी उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और अपने पहले ही स्पेल में केसी कार्टी का विकेट चटका लिया।