Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर पैट कमिंस ने रखी बड़ी शर्त, खिलाड़ी ने मामले को कोरोना से जोड़ा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का कहना है कि भारत में टी 20 विश्व कप का आयोजन तभी कराया जाना चाहिए जब देश कोरोना से लड़ने में संसाधनों की कमी से नहीं जूझ रहा हो। कमिंस ने द एज

IANS News
By IANS News May 07, 2021 • 16:23 PM
Cricket Image for  भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर पैट कमिंस ने रखी बड़ी शर्त, खिलाड़ी ने
Cricket Image for भारत में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर पैट कमिंस ने रखी बड़ी शर्त, खिलाड़ी ने (Pat Cummins (Image Source: Google))
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का कहना है कि भारत में टी 20 विश्व कप का आयोजन तभी कराया जाना चाहिए जब देश कोरोना से लड़ने में संसाधनों की कमी से नहीं जूझ रहा हो।

कमिंस ने द एज से कहा, "इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी इसमें छह महीने बाकी हैं। क्रिकेट प्रशासन को भारत सरकार के साथ काम कर भारत के लोगों के लिए क्या बेहतर है, इस बारे में सोचना चाहिए और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए।"

Trending


कमिंस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे लेकिन कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट बीच में ही स्थगित होने के बाद वह हाल ही में भारत से लौटे हैं।

उन्होंने कहा, "अगर देश संसाधनों की कमी से जूझ रहा है या यहां रहना सुरक्षित नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि यहां खेलना सही रहेगा। यह पहला सवाल है जिसका उत्तर जानने की जरूरत है।"

उल्लेखनीय है कि टी20 विश्वकप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि टूर्नामेंट को देश से बाहर आयोजित किया जा सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement