Pathum Nissanka Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला बीते गुरुवार, 18 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला गया था जहां श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने हांगकांग के महान बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अबू धाबी के मैदान पर 27 वर्षीय निसांका ने श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए 5 गेंदों पर 1 चौका ठोककर 6 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 एशिया कप में अपने 297 रन पूरे किए और वो हांगकांग के बाबर हयात को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 9 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से ये कारनामा किया है।
33 वर्षीय बाबर हयात अब टी20 एशिया कप के तीसरे सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने हांगकांग के लिए इस टूर्नामेंट 8 मैचों में 36.50 की औसत से 292 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकी। जान लें कि टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का महारिकॉर्ड टीम इंडिया के किंग विराट कोहली के नाम दर्ज है जिन्होंने 10 मैचों की 9 इनिंग में 85.80 की औसत से 429 रन बनाए हैं।