Advertisement
Advertisement
Advertisement

पॉल स्टर्लिंग ने जड़ा T20I इतिहास का सबसे धीमा शतक,तोड़ा 9 साल पुराना अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

आयरलैंड ने बुधवार (1 सितंबर) में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 40 रनों से हरा दिया। आयरलैंड की शानदार जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling), जिन्होंने अपना पहला टी-20...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 01, 2021 • 23:08 PM
Paul Stirling scored the slowest century in T20 Internationals
Paul Stirling scored the slowest century in T20 Internationals (Image Source: Google)
Advertisement

आयरलैंड ने बुधवार (1 सितंबर) में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 40 रनों से हरा दिया। आयरलैंड की शानदार जीत के हीरो रहे ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling), जिन्होंने अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ा।  

स्टर्लिंग ने 75 गेंदों में 8 चौकों और 8 छ्क्कों की मदद से नाबाद 115 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 70 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे धीमा शतक (गेंदों के हिसाब से) है।

Trending


इससे पहले यह अचनाहा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम था। गुप्टिल ने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईस्ट लंदन में खेले गए टी-20 मुकाबले में 69 गेंदों में शतक जड़ा था।

स्टर्लिंग आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं जिसने इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है। उनसे पहले यह कारनामा दिग्गज ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन ने किया है।  

स्टर्लिंग अपनी पारी में मेडन ओवर खेलने के बावजूद टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने यह कारनामा किया था। 

स्टर्लिंग के नाबाद शतक के दम पर आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 128 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मेजबान टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।


Cricket Scorecard

Advertisement