आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी या नहीं, इस बात का फैसला आने वाले तीन मुकाबलों में हो जाएगा। इस टीम ने शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बीच में कुछ मुकाबलों में हार ने पंजाब को बैकफुट पर धकेल दिया। इस सीज़न में पंजाब को शाहरुख खान से भी काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी फ्लॉप साबित हुए।
फ्लॉप शो के चलते उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया और अब उनकी जगह जितेश शर्मा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बावजूद शाहरुख लाइमलाइट लूटने में सफल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान को बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' के एक डायलॉग की नकल करते हुए देखा गया।
पंजाब फ्रैंचाइज़ी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें शाहरुख ने 'मुन्ना भाई' मूवी के डायलॉग्स पर एक्टिंग करके साबित कर दिया कि वो कितने बड़े फिल्मी हैं। ये वीडियो उस समय का है जब शाहरुख खान अपने जिम सत्र के दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहे थे। इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है।