Kyle Mayers Six: लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स बेरहमी से विपक्षी गेंदबाज़ों के खिलाफ चौके-छक्के लगाकर रन बनाते हैं। आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में भी यही देखने को मिला। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने पंजाब किंग्स के बॉलिंग अटैक को मामूली साबित करके 24 गेंदों पर 54 रन ठोके। इस दौरान मेयर्स के बैट से एक ऐसा मॉन्स्टर छक्का निकला जिसे देखकर पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ों की ही नहीं, बल्कि डगआउट में बैठे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ियों की भी आंखें फटी की फटी रह गई।
काइल मेयर्स का यह मॉन्स्टर छक्का LSG की इनिंग के तीसरे ओवर में आया। पंजाब किंग्स के लिए गुरनूर बराड़ गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर युवा गेंदबाज़ ने काइल मेयर्स को नो बॉल करके तोहफा दिया। यहां अब इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के पास बेखौफ होकर गेंद को मैदान के बाहर पहुंचाने का लाइसेंस था। मेयर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। गुरनूर ने यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर किया जिसे मेयर्स ने घुटने पर बैठकर हवाई यात्रा पर भेज दिया।
मेयर्स का यह शॉट बेहद ऊंचा और दूर जाकर गिरा जिसे देखकर डगआउट में बैठे लखनऊ सुपर के खिलाड़ी भी हैरत में रह गए। जहां एक तरफ मेयर्स का छक्का देखकर क्विंटन डी कॉक की आंखें फटी की फटी रह गई। वहीं दूसरी तरह जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई भी यह शॉट देखकर दंग नज़र आए। बता दें कि मेयर्स ने अपनी इनिंग में 24 गेंदों पर 225 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके बैट से इस इनिंग में 7 चौके और 4 बड़े छक्के निकले।
Oh ho ho ho... oh ho ho ho pic.twitter.com/AyWVyx6d4I
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 28, 2023