PBKS vs SRH IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की SRH के खिलाफ मैच में एक वक्त के लिए सांसे अटक गई थीं। इन-फॉर्म बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के बल्ले से करकराते हुए गेंद निकली और दूसरे छोर पर खड़े उनके साथी शाहरुख खान के होश फाख्ता कर गई। होश फाख्ता हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वक्त के लिए शाहरुख खान को पता तक नहीं चला कि उनके साथ हुआ तो हुआ क्या है।
बैटिंग पर थे लियाम लिविंगस्टोन और नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे शाहरुख खान। उमरान मलिक द्वारा फेंके जा रहे 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यह वाक्या घटा। उमरान मलिक की तेज रफ्तार की गेंद लियाम लिविंगस्टोन के बल्ले से टकराई और सीधा शाहरुख खान की दिशा में चली गई। शाहरुख खान के पास खुदको बचाने के लिए 1 सेकंड से भी कम का समय था।
शाहरुख खान झुके और किसी तरह से गेंद को खुदपर लगने से बचे। इस प्रयास में शाहरुख खान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर गिर पड़े थे। लियाम लिविंगस्टोन को इस शॉट पर 4 रन मिले लेकिन उनके साथी शाहरुख खान समझ नहीं पा रहे थे कि वो चौके का जश्न मनाए या खुदकी जान बचने का। अगर ये गेंद शाहरुख खान को लगती तो फिर उनके लिए ये काफी गंभीर मामला हो सकता था।
— Peep (@Peep_at_me) April 17, 2022
