Virat Kohli Aggression: इस बात को झुटलाया नहीं जा सकता कि विराट कोहली अब काफी बदले और परिपक्व खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने काफी हद तक अपने आक्रामक स्वभाव पर कंट्रोल भी किया है लेकिन, कभी-कभी ना चाहते हुए भी फैंस को मैदान पर पुराने विराट कोहली की झलक देखने को मिल ही जाती है। आईपीएल 2022 में कल खेले गए मुकाबले में डेविड वार्नर के आउट होने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को काफी ज्यादा एग्रेसिव मोड में देखा गया।
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपनी स्पिन गेंद से विस्फोटक अंदाज में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर को फंसाया लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया इसके बाद आरसीबी ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को पलटा और विराट कोहली झूम उठे।
विराट कोहली अपने पुराने वाले मोड में डेविड वॉर्नर के पास से जश्न मनाते हुए निकले। विराट कोहली का रिएक्शन देखकर डेविड वॉर्नर का चेहरा लटक गया था। वहीं विराट कोहली को एग्रेसिव मोड में जश्न मनाता देख KGF 2 का डायलॉग याद आ गया। बस यहां रॉकी भाई की जगह विराट कोहली को फिट कर दिया है-'एग्रेशन-एग्रेशन-एग्रेशन विराट कोहली डोंट लाइक इट, बट एग्रेशन लाइक किंग कोहली'
— Peep (@Peep_at_me) April 16, 2022
