PC vs PR Dream11 Prediction: विल जैक्स या जो रूट, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team (PC vs PR Dream11 Prediction)
Pretoria Capitals vs Paarl Royals Dream11 Prediction: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां शनिवार, 18 जनवरी को टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स और पार्ल रॉयल्स के बीच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 04:30 PM से शुरू होगा।
गौरतलब है कि SA20 के मौजूदा सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 4 मैचों के बाद एक जीत, एक हार और 9 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ पार्ल रॉयल्स ने सीजन में तीन मैच खेलकर 2 जीत और 1 हार के साथ 8 पॉइंट्स हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल पर चौथे पायदान पर जगह बना रखी है।
PC vs PR, SA20 2025: मैच से जुड़ी जानकारी