Cricket Image for Pcb Chairman Rameez Raja Got Furious On Hearing The Name Of Indi (Rameez Raja (Image Source: Google))
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा जबसे पीसीबी के चेयरमैन बने हैं तबसे वह काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। रमीज राजा पाकिस्तान में सीरीज कराने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस बीच भारत से जुड़े एक सवाल पर रमीज राजा बुरी तरह से भड़क जाते हैं और याद दिलाते हैं कि पाकिस्तान भी एक देश है और हमारी भी मर्जी है।
रमीज राजा से सवाल किया जाता है, 'क्या आप समझते हैं कि भारत पाकिस्तान आकर खेलगी? या सिर्फ आप भारत की वजह से हमारा एशिया कप UAE में कर देंगे?
इस सवाल के जवाब में रमीज राजा का चेहरा देखने लायक था। रमीज राजा रिएक्शन देते हुए कहते हैं, 'नहीं जी हम UAE में नहीं जा रहे हैं। क्या हो गया है आपको इतना निगेटिव क्यों हो रहे हो। थोड़ा हिम्मत रखो। भारत की वजह से हर चीज नहीं होती है भाईसाहब। हम भी हैं यहां।'