T20 world Cup 2022: पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने एक लोकल न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'मेरे लिए चेयरमैनशिप की इतनी कोई वैल्यू नहीं जितना की क्रिकेट की एनालिसिस मेरे लिए वैल्यू रखती है। जब पाकिस्तान क्रिकेट को झटका लगता है तब मेरी काबिलियत को भी झटका लगता है। मैं तो इतना ज्यादा इमोशनली कनेक्ट हूं इस टीम से। इसलिए मैं कहीं मैच नहीं देखने जाता हूं क्योंकि वहां लड़ाई हो जाती है मेरी ग्राउंड में।'
रमीज राजा ने आगे कहा, 'मुझसे कहा जा रहा है आप वर्ल्ड कप देखने जाएं। आप पहला मैच ही देखने क्यों नहीं जा रहे हैं? मेरे से नहीं देखा जाता मैं यहां पर आराम से घर में बैठकर देखूंगा। इसीलिए आप चाहे जितने भी चेयरमैन उठा लें मैं हीं वो हूं जो कम घूमता है। मेरा टेंप्रामेंट ही नहीं है मैच देखने का।'
रमीज राजा ने कहा, 'बाबर आजम कई दफा मुझसे बात करते हैं और कहते हैं कि ऐसा करने पर इतना ज्यादा आलोचना होती है। कोई ये कहता है कोई वो कहता है। तब मैं उनसे ये कहता हूं शुक्र करो कहीं बाकि स्पोर्ट्स जैसा हाल नहीं हुआ कि कोई परवाह ही ना करे। क्योंकि फैंस इतने इंगेज हैं कि इनका ओपिनियन भी बनेगा।'