Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस बार पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतने जा रहा है: रमीज राजा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप जीतने जा रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma October 06, 2022 • 12:27 PM
Cricket Image for Pcb Chairman Ramiz Raja Says Pakistan Going To Win T20 World Cup 2022
Cricket Image for Pcb Chairman Ramiz Raja Says Pakistan Going To Win T20 World Cup 2022 (Ramiz Raja)
Advertisement

T20 world Cup 2022: पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने एक लोकल न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'मेरे लिए चेयरमैनशिप की इतनी कोई वैल्यू नहीं जितना की क्रिकेट की एनालिसिस मेरे लिए वैल्यू रखती है। जब पाकिस्तान क्रिकेट को झटका लगता है तब मेरी काबिलियत को भी झटका लगता है। मैं तो इतना ज्यादा इमोशनली कनेक्ट हूं इस टीम से। इसलिए मैं कहीं मैच नहीं देखने जाता हूं क्योंकि वहां लड़ाई हो जाती है मेरी ग्राउंड में।'

रमीज राजा ने आगे कहा, 'मुझसे कहा जा रहा है आप वर्ल्ड कप देखने जाएं। आप पहला मैच ही देखने क्यों नहीं जा रहे हैं? मेरे से नहीं देखा जाता मैं यहां पर आराम से घर में बैठकर देखूंगा। इसीलिए आप चाहे जितने भी चेयरमैन उठा लें मैं हीं वो हूं जो कम घूमता है। मेरा टेंप्रामेंट ही नहीं है मैच देखने का।'

Trending


रमीज राजा ने कहा, 'बाबर आजम कई दफा मुझसे बात करते हैं और कहते हैं कि ऐसा करने पर इतना ज्यादा आलोचना होती है। कोई ये कहता है कोई वो कहता है। तब मैं उनसे ये कहता हूं शुक्र करो कहीं बाकि स्पोर्ट्स जैसा हाल नहीं हुआ कि कोई परवाह ही ना करे। क्योंकि फैंस इतने इंगेज हैं कि इनका ओपिनियन भी बनेगा।'

रमीज राजा ने कहा, 'मैंने तो नहीं देखा कि पाकिस्तान ने भारत को हराया हो। अब जब ये दो दफा हो चुका है तो कह रहे हैं कि आगे चलें। आपको सोचना होगा कि एक बिलियन डॉलर इंडस्ट्री को एक पाक रुपए की इंडस्ट्री ने मारा है। मैं समझता हूं कि वर्ल्ड कप में हमारा उतना ही बड़ा चांस है जितना और किसी बड़ी टीम का चांस है।'

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिनको टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा करेंगे हद से ज्यादा मिस

रमीज राजा ने कहा, 'जब मैं कहता हूं 80 प्रतिशत मैच हम जीतते हैं तो ये डाटा है। मैं आप से कह दूं कि हम जा रहे हैं जीतने ये रनर्स अप के लिए नहीं जा रहे। ये पार्टिसिपेट करने नहीं जा रहे। हमारे पास है टीम। हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी मजबूत है।'


Cricket Scorecard

Advertisement