पिछले काफी समय से अटकले चली आ रही थी कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। इसके बाद पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव दिया था जिसमें पाकिस्तान अपने ग्रुप-स्टेज मैच घर पर खेलेगा और भारत को एक अलग देश में अपने मैच खेलने की अनुमति देगा। वहीं अब सेठी ने एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल द्वारा एशिया कप 2023 के लिए उनके हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के लिए शुक्रिया कहा है। एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितम्बर के बीच खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बॉडी के पास एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार थे, लेकिन बीसीसीआई द्वारा मना करने के बाद टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। वहीं अब एसीसी द्वारा हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किये जानें के बाद सभी चीज साफ हो गयी है। एसीसी ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान एशिया कप के चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका को टूर्नामेंट में नौ मैचों की मेजबानी मिलेगी। 2008 के बाद यह पहली बार होगा जब किसी मल्टीनेशन क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में होंगे। पंद्रह साल पहले, पाकिस्तान ने छह टीमों के साथ 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी की थी।
Najam Sethi, Chair of the PCB Management Committee, thanks the Asian Cricket Council for accepting his hybrid model for the ACC Asia Cup 2023, which is now scheduled from 31 August to 17 September.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 15, 2023
Read more https://t.co/xNWnm2YJTX pic.twitter.com/hmxSTUHwqv
नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार किये जानें के बाद कहा कि, "मुझे खुशी है कि एसीसी एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड वर्जन को स्वीकार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि पीसीबी इवेंट होस्ट के रूप में रहेगा और श्रीलंका न्यूट्रल वेन्यू के रूप में रहेगा , जो कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान ट्रेवल न करने के कारण आवश्यक था। हमारे भावुक फैंस 15 साल में पहली बार भारतीय टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को जानते हैं। पीसीबी की तरह, बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार के अप्रूवल की जरुरत होती है।"