PCB confirms changes in dates of New Zealand's white-ball tour of Pakistan(ICC) (Image Source: IANS)
लाहौर, 20 मार्च पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को न्यूजीलैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के अप्रैल में पांच वनडे और पांच टी20 मैचों के पाकिस्तान दौरे की तारीखों में बदलाव की पुष्टि की।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज शुरू में 13 से 23 अप्रैल के बीच खेली जानी थी, लेकिन अब मैच 14 अप्रैल से शुरू होंगे और 24 अप्रैल को समाप्त होंगे।
इसके बीच होने वाले टी20 अब 15, 17 और 20 अप्रैल को खेले जाएंगे।